
Aidal Singh Kansana : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना इन दिनों अवैध रेत खनन के आरोप का दंश झेल रहे है। विधानसभा सत्र के दौरान भी विपक्ष ने उनपर कई आरोप लगाए थे। तभी से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच मंत्री कंसाना ने एक ऐसा ऐलान कर दिया की प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया।
मंत्री का सन्यास का ऐलान
दरअसल, मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है। मंत्री कंसाना ने कहा है कि उनपर और उनके बेटे पर लगे आरोप निराधार है। मैं तो कहता हूं की किसी भी एजेंसी से जांच करवा लीजिए, अगर मेरा बेटा दोषी निकलता है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। मंत्री कंसाना ने आगे कहा है कि मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है। मैं खुद ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कराऊंगा। उन्होंने आगे कहा है कि 30 साल के कार्यकाल में मैने ऐसे लोगों के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला, लेकिन अब मैं ऐसे लोगों को छोडूंगा नहीं।
कुछ भी हुआ, इस्तीफा लो....
मंत्री कंसाना ने आगे कहा है कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मुझे और पार्टी को बदनाक करने की कोशिश की जा रही है। रेत से भरा अवैध ट्रक जाफराबाद के किसी जंडेल कुशवाह का है, मेरा नही। जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाए है, मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाऊंगा।
मंत्री कंसाना ने आगे कहा की जहां भी कुछ भी होता है तो मुझ पर ही आरोप लगाए जाते है। किसी का विवाद हो गया तो मुझ पर आरोप जड़े जाते है और मेरा इस्तीफा मांगा जाता है। कही एक्सीडेंट हो गया तो मेने करवा दिया, मंत्री का इस्तीफा लो, किसी के पेट में दर्द हुआ तो मंत्री जी ने जादू टोना करवा दिया, इस्तीफा लो।