होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Congress MLA RK Dogne : क्या कांग्रेस विधायक दोगने होंगे बीजेपी में शामिल?, उठे सवाल

Congress MLA RK Dogne : क्या कांग्रेस विधायक दोगने होंगे बीजेपी में शामिल?, उठे सवाल

Congress MLA RK Dogne : मध्यप्रदेश की हरदा सीट से कांग्रेस विधायक आरके दोगने के संघ के कार्यक्रम में जाना से सियासी बवाल पैदा हो गया है। हरदा से लेकर भोपाल और भोपाल से लेकर दिल्ली आलाकमान तक राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। वही अब सवाल ये भी उठने लगा है कि दोगने का संघ और भाजपा प्रेम से लग रहा है कि वे जल्द ही कांग्रेस को झटका देकर बीजेपी में शामिल हो सकते है। 

संघ कार्यक्रम में जाने को लेकर हरदा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने दोगने पर सवाल उठाए है। तो वही विधायक दोगने ने इसे जनहित के कार्यक्रम में जाना बताया है। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं में नाराजगी का हवाला देते हुए विधायक दोगने से जबाव भी मांगा है। इतना ही नहीं जिला कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश संगठन और केंन्द्रीय नेतृत्व से शिकायत भी की है। 

संघ के कार्यक्रम में पहुंच कांग्रेस विधायक

हरदा में सियासी बवाल उस समय उठा जब कांग्रेस विधायक आरके दोगने संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए। वे आरएसएस द्वारा आयेजित स्वदेशी मेले में शामिल हुए थे। इससे पहले विधायक दोगने लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और सरकार की लाडली योजना की तारीफ की थी। इसी को लेकर कांग्रेस ने दोगने पर उनकी भूमिका पर सवाल उठा दिए है। जिला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उनके इस कदम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने लगा है। हरदा नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष हेमंत टाले और जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गर्गव ने एक पत्र के माध्यम से दोगने की निंदा की है। दोनों ने पत्र में कहा है कि वे मामले में प्रदेश नेतृत्व और केंन्द्रीय नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। 

विधायक से मांगा जबाव

हरदा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हेमंत टाले और जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने एक पत्र के माध्यम से हरदा विधान सभा के कांग्रेस विधायक आरके दोगने से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठनो द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में उनकी लगातार उपस्थिति पर आक्षेप करते हुए विधायक से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। पत्र में आगे लिखा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भारत की आजादी पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इसी राष्ट्र विरोधी विचारधारा के विरुद्ध कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुला वैचारिक संघर्ष कर रहे हैं। इस परिस्थिति में कांग्रेस की टिकट पर निर्वाचित विधायक का संघ के संगठनों के कार्यक्रमों में जाने से कांग्रेस एवं गांधीवादी विचारधारा के प्रति उनकी निष्ठा में संदेह उत्पन्न करता है। 

क्या बोले विधायक दोगने?

कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने अपनी सफाई में कहा है कि मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं है। जनता के हित का काम करना चाहिए। वहां मेला लगा था व्यापारी और जनता मौजूद थी। अगर कांग्रेस के लोग ही चाहते हैं तो यह अलग बात है और अगर किसी को समस्या है तो मुझसे आकर बात करें। 


संबंधित समाचार