कांकेर। प्रदेश के कांकेर जिले में इन दिनों लगातार ही रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों के घुसने की खबर सामने आ रही है. जहां पर दुधावा क्षेत्र स्थित साईंमुंडा गांव के पास लगभग 35 हाथियों का झुंड नजर आया है. इतना ही नहीं अमोड़ा गांव में बीती रात 5 भालू एक राशन दुकान में घुस गई थी. इन इलाकों में वन्य जीवों की मूवमेंट से आए दिन लोगों में दहशत का माहौल बनी हुई है. वैसे तो नक्सल घटनाओं को लेकर कांकेर जिला अक्सर चर्चा में रहता ही है, हालांकि अब यह जिला दूसरे कारण से चर्चा में है.
दहशत का माहौल बरकरार:
ऐसे में इन दिनों आबादी वाले इलाके में वन्य प्राणियों के रोजाना घुसने से अब दहशत का माहौल बना गया है. वहीं दूसरी ओर कार्यवाई करने के लिए वन विभाग की टीम तेंदुओं और भालुओं को पकड़ने का दम भर रही है.हालांकि यहां पर मैदानी कार्यवाही अब तक शून्य है. जिसके चलते लोगों में अब भी दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं इससे पहले राम नगर और उदय नगर में भी भालू हमला चुका है. और पिछले एक माह ने अलग- अलग इलाकों से अजगर पकड़े गए हैं.