आसमान में 'V' शेप में क्यों उड़ती है पक्षियों की झुंड, जानिए इसकी वजह...

आसमान में 'V' शेप में क्यों उड़ती है पक्षियों की झुंड, जानिए इसकी वजह...

लंदन। दुनियाभर में पक्षियों की 9000 से भी ज्यादा प्रजातियां हैं, जिनमें से 1000 से ज्यादा प्रजातियां तो केवल भारत में ही मौजूद हैं। आपने आसमान में उड़ते हुए पक्षियों के झुंड को तो देखा ही होगा, क्या आपने कभी नोटिस किया है कि वे 'V' शेप में ही क्यों उड़ती हैं? पक्षियों के 'V' शेप में उड़ने को लेकर कई कारण बताए जताए हैं। कई रिसर्च के मुताबिक वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे पक्षियों को उड़ने में बेहद आसानी होती है और वे आपस में टकराने से भी बच जाते हैं। वहीं, झुंड में सबसे आगे उड़ रहा पक्षी सभी को लोड कर रहा होता है। 'लंदन कॉलेज' के 'वेटरनरी कॉलेज' के प्रोफेसर जेम्स उशरवुड के मुताविक पक्षियों के लिए 'V' शेप में उड़ने से हवा को काटना आसान हो जाता है। साथ ही इससे अन्य पक्षियों को भी उड़ने में आसानी होती है। पक्षी जब उड़‌ना सीखते हैं तो वह इसी आदत में ढल जाते हैं। 

तेज उड़ने को लेकर नहीं मचती होड़ :

कई वैज्ञानिकों का तर्क है कि झुंड में आगे उड़‌ने वाला पक्षी जब थकने लगता है तो कोई दूसरा पक्षी बाकी पक्षियों को लीड करने के लिए आगे आता है जिससे सभी पक्षी एक साथ और एक के पीछे एक करके उड़ते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि पक्षियों में सबसे आगे या तेज उड़‌ने को लेकर कोई होड़ नहीं मची रहती है। सभी पक्षियों के पास बराबर अधिकार होते है। वहीं जो पक्षी सबसे पहले उड़ना शुरू करता है, वह आगे होता है और बाकी उसके पीछे ही उड़ने लगते हैं। 

उड़ान भरने में होती है आसानी :

जेम्स उशरवुड के मुताबिक 'V' फॉर्मेशन में उड़ने से पक्षियों को उड़ान भरने में काफी आसानी भी होती है। इससे बाकी पक्षियों को उड़ते समय एक दूसरे के पंखों के टकराने की समस्या नहीं होती है, साथ ही उनकी एनर्जी भी बची रहती है। इसके अलावा इससे वे सामने की हवा को भी कंट्रोल कर सकते हैं।


संबंधित समाचार