BJP National President : राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इसको लेकर पार्टी में मंथन का दौर बीते लंबे समय से चल रहा है। बीजेपी और संघ के बीच भी कई बार इस विषय को लेकर विचार विमर्श हो चुका है, लेकिन पार्टी तय नहीं कर पा रही की अध्यक्ष की कुर्सी किसे दी जाए, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा जरूर कर दी है। जी हां दिग्विजय सिंह भले ही कांग्रेस की राजनीति करते हैं, लेकिन उन्होने बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, यह बता दिया है।
दिग्गी राजा का खुलासा!
दरसअल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह बताया है कि बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हो सकता है। दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि धन्यवाद पुण्य प्रसून वाजपेयी जी आपका बीजेपी और आरएसएस के बीच के बीच संबंधों का विश्लेषण अच्छा है। मेरी समझ में नरेन्द्र मोदी जी का संघ मुख्यालय में जाने के निम्न कारण हो सकते हैं। पहला वख्फ बोर्ड दूसरा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन सिंह ने आगे लिखा है कि Wakf का Bill संसद में बिना JDU बिना TDP बिना चिराग पासवान के समर्थन के पास होना संभव नहीं लगता। सरकार संकट में आ सकती है। दूसरा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए। मेरी समझ से दो ही नाम आते हैं। पहला भूपेंद्र यादव और दूसरा धर्मेंद्र प्रधान। दोनों संघ से आते हैं दोनों पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप भी नहीं है और सरकार में रहते हुए शासकीय कार्य का तजुर्बा भी है। देखते हैं।
बीजेपी-संघ तक दिग्गी की पहुंच!
दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट के बाद से राजनीतिक गलियारों में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई है। लोग यह मान के चल रहे है कि क्योंकि दिग्विजय सिंह के संबंध बीजेपी के अंदर तक है? क्या संघ के अंदर तक उनकी पहुंच है। जिस तरह से उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी के नए अध्यक्ष का नाम का ऐलान किया है, उसें बाद से तमाम चर्चा शुरू हो गई है।
बीजेपी में मंथन जारी
बता दें कि जिस पद के लिए बीजेपी में बीते लंबे समय से मंथन का दौर जारी है, बीजेपी का कोई भी नेता नए अध्यक्ष के नाम को लेकर मुंह खोलने को तैयार नहीं है, लेकिन दिग्विजय सिंह ने खुलेआम दो नाम बताते हुए कह दिया की इन्हीं में से एक कोई बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष होगा। दिग्विजय सिंह द्वार बताए गए नामों में से अगर कोई एक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है तो यह माना जा सकता है कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी और संघ में पकड़ रखते है।
कब होगी अध्यक्ष की घोषण?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कब होगी इसको लेकर बीजेपी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी नवरात्रि में कभी भी नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है। अब यह देखना होगा की नय और अगला अध्यक्ष इन्हीं दोनों में से कोई होगा या फिर नया नाम समाने आएगा, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा।