Congress Appointments : मध्यप्रदेश कांग्रेस में आलाकमान ने बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस ने प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह की छुट्टी कर दी है। उनकी जगह हरीश चौधरी को प्रदेश का नया प्रभार बनाया गया है। हीरश चौधरी अब मध्यप्रदेश के नए प्रभारी होंगे। हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने 13 राज्य और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों की नियुक्ति की है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी रहे जितेंन्द्र सिंह के पास एमपी और असम की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश में उनकी जगह राजस्थान के रहने वाले नेता हरीश चौधरी संभालेंगे। हरीश चौधरी राजस्थान की बायतु विधानसभा से कांग्रेस विधायक है। चौधरी गांधी परिवार के करीबी माने जाते है।
कौन है हरीश चौधरी?
आपको बता दें कि हरीश चौधरी राजस्थान कांग्रेस के बड़े चेहरे माने जाते है। चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके है। हरीश चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद भी रहे हैं। चौधरी वर्तमान में बायतु विधानसभा से विधायक है। उन्हें गांधी परिवार का करीबी भी माना जाता है। हरीश चौधरी एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव भी रहे है।
इन नेताओं की हुई नियुक्ति
मीनाक्षी नटराजन — तेलंगाना
रजनी पटेल — हिमाचल और चंढीगढ़
बी.के हरीप्रसाद — हरियाणा
अजय कुमार लल्लू — उड़ीशा
के. राजू — झारखंड
सप्तगिरी शंकर उल्का — मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड
भूपेश बघेल — पंजाब
डॉ सैयद नसीर हुसैन — जम्मू कश्मीर और लद्दाख
कृष्णा अल्लवरु — बिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया है।