होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mental Calculation Anirudh : कौन है मेंटल कैलकुलेशन अनिरुद्ध, जो देते है हर डिजिट का उत्तर

Mental Calculation Anirudh : कौन है मेंटल कैलकुलेशन अनिरुद्ध, जो देते है हर डिजिट का उत्तर

Mental Calculation Anirudh : जब संख्या से संबन्धित कोई गणना बिना कागज, पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर, कंप्यूटर के की जाती है तो इसे मनगणित (मेंटल कैलकुलेशन) कहते हैं। जब कोई गणनाकारी औजार न हो या अन्य विधियों की अपेक्षा मन से गणना करना शीघ्र संभव हो तो मनगणित का प्रयोग किया जाता है। ऐसे मेंटल कैलकुलेशन करने वाले खास करीब 14 वर्षीय बालक और कक्षा 8वीं के छात्र अनिरुद्ध सक्सेना हैं, जो किसी भी डिजिट को मन से सेकंड‍्स में मल्टीप्लाई कर देते हैं। 

इसको लेकर अनिरुद्ध के वीडियो भी बनाए गए वो बिना देखे बिना कागज, पेन, पेंसिल, कैलकुलेटर और कंप्यूटर का उपयोग किए बिना ही किसी भी डिजिट को दिमाग में ही गणना कर लेते हैं और तुरंत ही उसका उत्तर दे देते हैं। अनिरुद्ध के दिमाग की तेजी देखकर मेंटल कैलकुलेशन देखकर सभी लोग हैरान हंै। 

हम स्वयं आश्चर्य में है ...

अनिरुद्ध के पिता डॉ. अनुराग सक्सेना बताते हैं कि हम स्वयं नहीं जानते कि अनिरुद्ध इस तरह के कैलकुलेशन कैसे कर लेता है, हम स्वयं आश्चर्य में हैं। जब इसको बार-बार इस तरह का कैलकुलेशन करते हुए देखा तो हमें समझ में आया कि यह सब भगवान का ही आशीर्वाद है जो मेंटल केलकुलेशन इतनी सरता से कर लेता है। 

मुझे स्वयं नहीं पता कैसे कर पाता हूं...

भोपाल के बावड़िया कलां में रहने वाले अनिरुद्ध सक्सेना बताते हैं कि उन्हें स्वयं नहीं पता है कि वो ऐसा कैसे कर लेते है। उन्होंने बताया, जब स्कूल में गणित विषय मुझे मिला तो मेरा इस विषय पर ज्यादा इंटरेस्ट रहा और उसी कारण मैं अपने दिमाग में किसी भी डिजिट को केलकुलेशन करना शुरू कर दिया था, जिससे मैं ऐसा कर पा रहा हूं। अनिरुद्ध ने बताया मैं करीब 4 साल से मेंटल कैलकुलेशन कर रहा हूं। मेरे पिता का नाम डॉ. अनुराग सक्सेना है और वो सीआरपीएफ में डॉक्टर हैं। जब मैंने पहली बार इस तरह का केलकुलेशन किया तो सबको इत्तेफाक लगा, लेकिन धीरे-धीरे लोगों को लगा कि मैं मेंटल केलकुलेशन कर रहा हूं। 


संबंधित समाचार