Bhopal Metro : कब से शुरू होगी भोपाल मेट्रो, सामने आई तारीख

Bhopal Metro : कब से शुरू होगी भोपाल मेट्रो, सामने आई तारीख

Bhopal Metro : मध्यप्रदेश की राजधानी भापोल के हबीबगंज रेलवे क्रासिंग के ऊपर बने 65 मीटर लंबे मेट्रो के स्टील ब्रिज की मजबूती जांचने मेट्रो प्रबंधन दूसरी बार टेस्टिंग शरूु कर दी गई है। शुक्रवार को मेट्रो में 900 रेत की बोरियों को अपलोड किया गया, जिसका वजन 750 लोगों के वजन के बराबर होता है। यह ट्रॉयल 29 मार्च यानी शनिवार को भी किया जाएगा। 

किया जाएगा मेट्रो का ट्रायल रन

इस टेस्टिंग में तीन बोगियों में 900 रेत की बोरियां रखी गई हैं। प्रत्येक बोगी में 250 लोगों के वजन के बराबर रेत की बोरियां होंगी। जिससे ब्रिज पर 750 यात्रियों के भार के बराबर दबाव पड़ेगा। इसके बाद फुल स्पीड से मेट्रो का ट्रायल रन होगा, जिससे ब्रिज की स्थिरता और मजबूती का आंकलन पता चलेगा। हालांकि पूर्व में 21 मार्च को मेट्रो प्रबंधन ने 600 टन वजन की रेत की बोरियां ब्रिज के 15 पाइंट पर 24 घंटे तक रख के परीक्षण किया था। अब, इस नए परीक्षण से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ब्रिज 750 यात्रियों के भार को सुचारू रूप से सहन कर पाता है या नहीं। 

जुलाई से चलेगी मेट्रो!

मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि यह परीक्षण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। टेस्टिंग के सफल होने के बाद मेट्रो की प्रायोरिटी काॅरिडोर पर मेट्रो सेवा जुलाई तक आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। 


संबंधित समाचार