भोपाल : मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहू खरीदी आज से शुरू होनी थी। लेकिन सरकार ने तारीखों में बदलाव करते हुए खरीदी की तारीख 15 मार्च कर दी है। मध्य प्रदेश सरकार इस बार समर्थन मूल्य पर 80 लाख टन गेहूं खरीदेगी । इसके साथ ही किसानों को 175 रूपये बोनस भी दिया जाएगा। जिसके चलते मोहन सरकार किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करेगी।
किसानों की मांग पर किया गया तारीख में बदलाव
बता दें कि गेहू खरीदी सबसे पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में होगी। इसके बाद बाकी संभागों में 17 मार्च, 2025 से गेहूं की खरीदारी की जाएगी। जो की 18 अप्रैल तक चलेगा। समर्थन मूल्य पर गेहू बिक्री के लिए अभी तक तीन लाख किसानों ने पंजीयन करवा लिया है। बता दें कि मोहन सरकार ने किसानों की मांग पर गेहूं उपार्जन की तारीखों में परिवर्तन किया है।
प्रदेश में 4000 उपार्जन केंद्र बनाये जाएंगे
भारत सरकार ने साल 2025-26 में समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया है, तो वही मध्य प्रदेश में किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाएगी। जिसके लिए प्रदेश भर में 4000 उपार्जन केंद्र बनाये जाएंगे।
किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पर खास व्यवस्था
इतना ही नहीं किसानों के लिए उपार्जन केंद्रों पर खास व्यवस्था भी की गई है। जिसके तहत किसानों के लिए केंद्र पर छाया की सुविधा के लिए शेड लगवाएं जा रहे है। साथ ही पीने के पानी, प्रतीक्षा कक्ष, दरियां, टेबल, कुर्सी तथा शौचालय आदि का पर्याप्त प्रबंध किया जा रहा है । बिजली की सुविधा, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक उपार्जन उपकरण तथा किसानों की जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड पर उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्शित करें।