होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ये कैसा मेंटेनेंस : हल्की बारिश में अंधेरे में कटी रात, आठ घंटे में पहुंचीं 3 हजार शिकायतें

ये कैसा मेंटेनेंस : हल्की बारिश में अंधेरे में कटी रात, आठ घंटे में पहुंचीं 3 हजार शिकायतें

भोपाल। राजधानी भोपाल में बीती रात हुई हल्की बारिश ने बिजली कंपनी के मेंटेंनेस के दावों की हवा निकाल दी। रात साढ़े बारह बजे के बाद शुरू हुई हल्की बारिश के कारण शहर की 40 से अधिक कॉलोनियों में 5 से 8 घंटे बिजली गुल रही।  आठ घंटे में तीन हजार लोगों ने बिजली कंपनी के कॉल सेंटर पर  शिकायत की। कॉल अटैंड कम होने के कारण लोगों को बार-बार कॉल करना पड़ा। बारिश और तेज हवा के कारण बिजली लाइनें जगह-जगह टूट गई हैं। बिजली  अफसरों का कहना है कि शिकायत  के बाद संबंधित इलाके में एक टीम भेजी जाती है, जो सप्लाई दुरुस्त करती है। शिकायतें आ रही हैं। हमारी टीम लगातार काम कर रही है। पूरी तरह से सप्लाई बहाल कुछ समय लग सकता है।

यहां से आईं शिकायतें

कोलार, होशंगाबाद रोड, शिवाजी नगर, चार इमली, ईंटखेड़ी, मिसरोद, बाग मुगालिया, लहारपुर, कटारा हिल्स, ओल्ड सुभाष नगर, नवीन नगर, ऐशबाग, कृष्णा नगर, सेमरा, चांदबड़, नारियलखेड़ा, डीआईजी बंगला, बागसेवनिया, आरिफ नगर, अवधपुरी, काजी कैंप, बाजपेयी नगर, रातीबड़, नीलबड़, दाता कॉलोनी, एयरपोर्ट रोड, वल्लभ नगर और बैरागढ़ से बिजली गुल होने की लोगों ने शिकायतें की।


संबंधित समाचार