MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। दिन में गर्मी का अहसास तो रात में कड़ाके की ठंड़ पड़ रही हैं। तो कभी ठंड गायब हो जाती है। इसी बीच प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश होने की आशंका है। अगर बारिश होती है तो प्रदेश में सर्दी भयंकर पड़ सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिनमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर, सतना और निवाड़ी जिले शामिल है।
इन जिलों में रहेगा कोहरा?
ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सागर, दमोह, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा रह सकता है। वही भोपाल में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है।
नए साल में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में बारिश और ओले के बाद सर्दी फिर तेज होगी, जिससे नव वर्ष में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। दमोह, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, रीवा, जबलपुर, मउगंज, कटनी जिलों में मध्यम कोहरा रहा। भिंड, मुरैना, ग्वालियर सहित आसपास के इलाके में घना कोहरा रहा। इससे ग्वालियर, भिंड, मुरैना सहित आसपास के हिस्सों में विजिबिलिटी 200 से 500 मीटर तक रही। प्रदेश में सबसे घना कोहरा ग्वालियर में रहा। यहां दृश्यता 200 मीटर रही। हल्के बादलों के असर से प्रदेशभर में दिन का पारा औसतन दो डिग्री गिरा, जबकि रात का एक डिग्री तक बढ़ा है। आज भी मौसम ऐसा ही रहेगा।