रायपुर : छत्तीसगढ़ के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के वातावरण में नमी बढ़ रही है। वहीं इसके प्रभाव से अगले तीन दिन में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगभग पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। जिसके चलते ठंड का प्रभाव कम होगा। बतादें कि पिछले दो दिन सामान्य से नीचे लुढ़क चुका है।जिससे रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर का तापमान अब दस डिग्री से ऊपर जा चुका है। ऐसा पहली बार हुआ है कि दिसंबर में रायपुर को शीतलहर की स्थिति तक पहुंचाने के बाद न्यूनतम तापमान ऊपर की ओर खिसकने लगा है।
जनवरी में भी होगा एहसास :
हालांकि ठंड यहां पर अभी भी बरकरार है, जिसमें आने वाले तीन दिनों में कमी आने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग में भी अब शीतलहर का दायरा सिमटने लगा है, और अंबिकापुर का भी न्यूनतम तापमान दो से बढ़कर चार डिग्री तक पहुंच गया है।ऐसे में इस मामले में मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, अभी भू- मध्य प्रशांत महासागर का जल सामान्य से ठंडा होने की वजह से ला-नीना का प्रभाव बना रहेगा। जिस वजह से यहां के मध्य इलाकों में ठंड का प्रभाव ज्यादा महसूस हो रहा है।
तापमान में बदलाव की संभावना :
वहीं जनवरी में अगर पश्चिमी विक्षोभ कम संख्या में सक्रिय होता है तो उस महीने में भी ठंड का असर जोरदार रहने की संभावना है। इसके अलावा मौसम में हो रहे के वजह से आने वाले दिनों में रात के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने रहने की संभावना है। इसके कारण ठंड कभी कम तो कभी ज्यादा की स्थिति में रह सकता है। सारे सिस्टम समाप्त होने के बाद माह के अंतिम सप्ताह में पुनः हवा की दिशा में बदलाव होने से कड़ाके की ठंड की एक बार फिर वापसी होने के आसार बनेंगे। दिसंबर में इस बार राज्य का न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे जा चुका है, वहीं रायपुर में पारा 9.8 डिग्री तक पहुंच चुका है।