बड़ी खबर ! भोपाल के इन इलाकों में आज पानी सप्लाई रहेगी बंद, इस वजह से लिया फैसला

बड़ी खबर ! भोपाल के इन इलाकों में आज पानी सप्लाई रहेगी बंद, इस वजह से लिया फैसला

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई बंद रहेगी। दरअसल, शहर में आज बिजली लाइनमें मेंटेनेंस, जलाशय की सफाई साथ ही भोपाल के करोंद मंडी के पास मेट्रो स्टेशन के कार्य में बाधक जलप्रदाय पाइप लाइन को शिफ्ट किया जा रहा है। जिसके चलते आज कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। 

इन जगहों पर बाधित रहेगी पानी की सप्लाई

बता दें कि आज रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कॉलोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, शांति नगर, पंचवटी फेस-3, जनता नगर, पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर फेस-1, 2 एवं 3 में जलप्रदाय नहीं होगा।

नीलकंठ कॉलोनी, शहीद कॉलोनी, अन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड आवास, विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्लू मून कॉलोनी, प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना, फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, कल्याण नगर, प्रीत नगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी में पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है।


संबंधित समाचार