रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने हल्लाबोल प्रदर्शन चालू कर दिया है। कर्मचारी संघ अपनी 12 सूत्रीय माँग पूरा नहीं होने पर नगरीय निकाय चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी देते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीआर चंद्रा ने राज्य सरकार को दो टूक में चेतावनी देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार और अविभाजित मध्यप्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 240 के स्थान पर 300 का अवकाश नगदीकरण आदेश दिया जाय। संघ ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीआर चंद्रा की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश के तमाम तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी शामिल थे।
जीआर चंद्रा, प्रदेश अध्यक्ष, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ