होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

संसद परिसर में हिंसक झड़प: BJP नेताओं की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज

संसद परिसर में हिंसक झड़प: BJP नेताओं की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज

FIR Against Rahul Gandhi:  संसद परिसर में गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बीजेपी नेताओं अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए राहुल गांधी को “आरोपी नंबर 1” बताया। इस घटना में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप चंद्र सारंगी को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

​​क्या है मामला?

FIR Against Rahul Gandhi:  संसद के मकरद्वार गेट पर प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों के नेताओं के बीच विवाद हो गया। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिसके कारण वे गिर गए और सारंगी भी उनके ऊपर गिर पड़े। इस घटना में सारंगी को सिर पर चोट लगी, जबकि राजपूत को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

BJP सांसद लाठियों के साथ आए: कांग्रेस सांसद

FIR Against Rahul Gandhi:  राहुल गांधी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें लोकसभा में प्रवेश करने से रोका और धमकाया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को धमकाया। गोगोई ने कहा, "बीजेपी सांसद लाठियों के साथ आए थे। मैंने खुद देखा कि खड़गे साहब को धक्का दिया गया और उन्हें धमकाया गया।" इस मामले को लेकर कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और आरोप लगाया कि राहुल गांधी के साथ "दुर्व्यवहार" किया गया।


 


संबंधित समाचार