होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Parbhani violence: परभणी में अंबेडकर स्मारक पर तोड़फोड़ के बाद हिंसा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, दागे आंसू गैस के गोले 

Parbhani violence: परभणी में अंबेडकर स्मारक पर तोड़फोड़ के बाद हिंसा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, दागे आंसू गैस के गोले 

Parbhani violence: महाराष्ट्र के परभणी जिले में अंबेडकर स्मारक पर तोड़फोड़ के बाद हालात बेकाबू हो गए। आज बुधवार को इस घटना के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने दुकानों और गाड़ियों में आगजनी की और कई जगहों पर तोड़फोड़ की। हालात संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने मुख्य आरोपी सोपन दत्ताराव पवार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने मंगलवार को स्मारक की संविधान प्रतिकृति को तोड़ने की कोशिश की थी।  

आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज भी किया:

Parbhani violence: बंद के दौरान भीड़ ने कई इलाकों में उपद्रव किया। दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। परभणी के रिहायशी इलाकों में पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आईं। हालात काबू करने के लिए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और कई जगहों पर लाठीचार्ज भी किया।  

भीड़ ने रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया:

Parbhani violence:  बुधवार को संविधान की प्रतिकृति तोड़ने के विरोध में बंद बुलाया गया था। लेकिन इस दौरान माहौल उग्र हो गया। भीड़ ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी। शहर के अलग-अलग इलाकों में हिंसक झड़पें देखी गईं। दुकानों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ भीड़ ने रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया।  

पुलिस ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील:

Parbhani violence:  हिंसा के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए परभणी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि आरोपी को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। 
 


संबंधित समाचार