होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पितृ भोज खाने गए ग्रामीण हुए उल्टी दस्त के शिकार,  स्वास्थ विभाग ने गांव में लगाई कैम्प, दो की हालत गंभीर... 

पितृ भोज खाने गए ग्रामीण हुए उल्टी दस्त के शिकार,  स्वास्थ विभाग ने गांव में लगाई कैम्प, दो की हालत गंभीर... 

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक खबर सामने आई है. जहां पर पितृ भोज खाने गए 72 ग्रामीण उल्टी दस्त के शिकार हो गए हैं. जिसमें से 22 बच्चे भी इसमें शामिल हैं. वहीं इसमें से दो ग्रामीणों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अब राजनांदगांव के मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ विभाग गांव में अस्थाई मेडिकल कैम्प लगाकर बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं. 

 उल्टी दस्त के हुए शिकार:

दरअसल ये पूरा मामला बालोद के डौंडीलोहरा ब्लाक स्थित ग्राम खामभाट का बताया जा रहा है. जब ग्रामीण पितृ भोज का खाना गए हुए थे. जहां पर भोजन करने  के बाद लगभग 72 लोगों की तबियत खराब हो गई है. जिससे वह उल्टी दस्त का शिकार हो गए हैं. सूत्रों की माने तो यह घटना खेत से लगे बोर का पानी से हुई हैं.  फिलहाल इन ग्रामीणों को का इलाज जारी है. 


संबंधित समाचार