होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्रामीण : मांग पूरा नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी 

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्रामीण : मांग पूरा नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी 

अंगेश हिरवानी// नगरी :धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बेलरबाहरा किसान संघर्ष  समिति के नेतृत्व में तुमडीबहार गांव के चौक में आस पास के दर्जनों गांव ग्रामीणों ने अपने मांगों को लेकर आज पुनः करने पर बैठे हुए हैं।

 ग्रामीणों ने कहा मांग पुरी नहीं होने पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ज्ञात हो कि इन वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों ने अपने मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई बार शासन प्रशासन को गुहार लगाई थी। पिछले 11 सितंबर को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन बैठे थे जहां धरना प्रदर्शन स्थल पहुंच कर उच्च अधिकारियों के द्वारा उन ग्रामीणों को मांग पूरी करने की आश्वासन भी दिए थे। उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन बंद कर दिए थे।मांग पूरा होने की इंतजार करते-करते आज लगभग आज 4 माह बीत गया, बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर अपनी मांगों को लेकर पुनः अनिश्चित काली धरने पर बैठे हुए हैं।

यह है ग्रामीणों की प्रमुख मांगे:

तुमड़ीबाहर हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी उन्नयन करने।

बेलरबहारा में नवीन आदिम जाति सहकारी समिति कार्यालय खोलने ।

अरसीकन्हार से गरहाडीह तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण करने।

मुख्य मार्ग मेचका थाना से सोंडुर जलाशय डैम तक सड़क मरम्मत कार्य करने।

सोढूर डेम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा, तुमड़ीबहार, ठेंनही, बासिन, अर्जुनी, गाताभरी, दौड़ पंडरीपानी, छोटे गोबरा तक कृषि कार्य हेतु नहर नाली निर्माण।

सोंदूर जलाशय एवम मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने। 

सोंदुर जलाशय व नाली निर्माण में ग्राम अरसीकन्हार,मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने

ग्राम बेलरबाहरा के उप स्वास्थ्य केंद्र से सोदुर डैम जीरो तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़क निर्माण ।


संबंधित समाचार