होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय, कहा- "ना अच्छी सड़क सुविधा, ना ही स्वास्थ्य सेवाएं"

मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय, कहा- "ना अच्छी सड़क सुविधा, ना ही स्वास्थ्य सेवाएं"

कोंटा : कोंटा ब्लॉक के वनांचल नक्सल प्रभावित गांवों में समस्याएं अनेक है । जैसे जैसे नक्सल समस्याएं कम होती जा रही है, ग्रामीण भी अब अपने हक की आवाज उठाने लगे है । अनेक परेशानियों को झेलते हुए आज सुबहा कोंटा ब्लॉक मुख्यालय ग्राम पंचायत मेहता व ग्राम पंचायत सिंगाराम के दर्जन भर से अधिक गांवों के ग्रामीण यहां पहुंचे । 

टेक्टरों में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा, ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने हमें प्रति दिन टेक्टरों में सवारी करना पड़ता है, ना हमारे गांव तक अच्छी सड़क सुविधा है, ना ही स्वास्थ्य सेवाएं है, बिजली व्यवस्था के आभाव में पंचायत के बहुत सारे गांवों में अंधेरा छाए रहता है । 

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोंटा मुख्यालय तत्काल आने में अनेक समस्याएं है, हमारे पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए, और मेहता आश्रम जो विगत कई वर्षो से कोंटा मुख्यालय में संचालित है, उसे हमारे मूल पदस्थ गांव में संचालित किया जाए, साथ ही मोबाईल नेटवर्क सुविधा दी जाए, कई हितग्राहियों को पेंशन सुविधा नही मिल रहा है, उसे दिया जाए, हमारे जमीनों का पट्टा दिया जाए । 

और हमारे पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव जिसे ट्रांसफर कर दिया गया है, उसे वापस हमारे पंचायत का पदभार दिया जाए,कहते हुए दर्जन भर टेक्टरो॔ में अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ सवार होकर ग्रामीण कलेक्टर को समस्या बताने कोंटा से जिला मुख्यालय सुकमा जिसकी दूरी 86 किलोमीटर है,ग्रामीण निकले है ।


संबंधित समाचार