MLA Mukesh Malhotra : विजयपुर उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। उन पर हलफनामे में आपराधिक जानकारी छुपाने का आरोप है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक से जवाब तलब किया है।
पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर उपचुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने मुकेश मल्होत्रा पर चुनावी हलफनामे में आपराधिक प्रकरण की जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है। साथ में रामनिवास रावत ने कांग्रेस विधायक का चुनाव निरस्त करने की गुहार लगाई थी।
मामले में हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है। सभी को चार सप्ताह में जवाब देना होगा। गौरतलब है कि विधायक रामनिवास रावत ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी। इसके बाद 2024 में विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के मल्होत्रा ने भाजपा के रावत को 7364 वोट से हराया था।