रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा के पिकनिक स्पॉट पूर्वा वॉटरफॉल के पास प्रेमी जोड़ा संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए, जिसका वीडियो मौके पर मौजूद बदमाशों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने युवती के साथ अशील हरकत भी करने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने मारपीट कर दोनों से पैसे लूटे और फरार हो गए। वही इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई है। हालांकि अभी तक युवक युवती की पहचान नहीं हो सके है, और न ही कपल द्वारा थाने में कोई शिकायत दर्ज कार्रवाई गई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी ने लड़की के साथ गलत हरकत करने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो 6 दिन पुराना है। जिसमे देखा जा सकता है कि पूर्वा वॉटरफॉल के पास प्रेमी जोड़ा चट्टानों के बीच आपत्तिजनक हालत में लेटे हुए थे। इस दौरान कुछ बदमाश आए और लड़के और लड़की का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों कहते रहे कि वीडियो मत बनाओ, हमारे पास जो पैसे हैं ले लो। लेकिन बदमाश नहीं माने और आरोपियों में से एक युवक लड़की के साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान लड़का आकर आरोपी को रोकता है और छोड़ने की गुहार लगाने लगता है।
सेमरिया थाना अंतर्गत पूर्वा जंगली क्षेत्र का मामला
यह वायरल वीडियो सेमरिया थाना अंतर्गत पूर्वा जंगली क्षेत्र का बताया जा रहा है। वही इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि सेमरिया, सिरमौर, बैकुंठपुर, गढ़ थाना पुलिस को उक्त वीडियो के संबंध में जानकारी जुटाने सहित आरोपियों के पकड़ने के निर्देश दिए हैं,, साथ ही एसपी ने पीड़ित युवक युवती से अपील की है की वे निडर होकर पुलिस के पास आए और शिकायत करे उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और आरोपियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही एसपी ने लोगों से सुनसान जगहे पर अकेले नहीं जाने की अपील की है।