जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक पुलिस कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी बस खड़ी करने चालको से पैसा लेता था। जिसका वीडियो मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस विभाग में जहां हड़कप मच गया है। तो वही दूसरी तरह इस मामले को लेकर पुलिस विभाग द्वारा अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इंटर स्टेट बस टर्मिनल का मामला
यह पूरा मामला जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का है। जहां आए दिन पुलिसकर्मी राज कुमार तिवारी बस ड्राइवर को रोक कर अवैध वसूली करता था। जिसका खुलासा वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। जहां पर पुलिस कर्मी खुले आम बस ड्राइवर से पैसा लेते साफ़ दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार अवैध वसूली करने वाला पुलिस कर्मी पहले ही रिटायर्ड हो चुका है। अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में कब और क्या कार्रवाई करेंगे।