होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

GWALIOR NEWS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 15 दिसंबर को ग्वालियर दौरा, इन कार्यकर्मों में होंगे शामिल, तैयारी शुरू

GWALIOR NEWS: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 15 दिसंबर को ग्वालियर दौरा, इन कार्यकर्मों में होंगे शामिल, तैयारी शुरू

ग्वालियर : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 15 दिसंबर को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। जहां पर वो जीवाजी यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन परिसर में जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही महाराजबाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट में बनाए गए देश के पहले भू विज्ञान (जियोलॉजिकल) संग्रहालय का उद्घाटन भी उपराष्ट्रपति कर सकते है। 

CM मोहन सहित यह दिग्गज रहेंगे कार्यक्रम में शामिल 

बताया जा रहा है कि अनावरण का कार्यक्रम अटल सभागार में प्रस्तावित है। जिसमे शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति प्राइवेट यान से ग्वालियर पहुंचेगे और दोपहर करीब 12 बजे विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी तुलसीराम सिलावट भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय से उपराष्ट्रपति जयविलास जाएंगे और भोजन करेंगे।
 


संबंधित समाचार