बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के जमरूवा गांव की किसान परिवार के बेटी वीणा साहू के मिलट्री अस्पताल में लेफ्टिनेंट बनने का सपना साकार हो गया है। वीणा लेफ्टिनेंट के पद पर अब वो मिलिट्री अस्पताल अंबाला में कार्य कर रही है। और देश के जवानों व उनके परिवारवालो को वह स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। इस खबर को inh न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था।
मुख्यमंत्री ने फोन पर बधाई दी :
तीन माह की ड्यूटी के बाद जबा वीणा साहू छुट्टियों में घर आई तो पूरे गांव ने उसका स्वागत किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फोन पर वीणा को बधाई दी साथ ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स फेसबुक में भी शेयर किया है। इस बीच सीएम साय ने फोन पर उनसे बात करने के दौरान वीणा की खूब तारीफ की है।
समूचे छत्तीसगढ़ को किया गौरवान्वित :
सीएम ने अपने x पर पोस्ट कर बिटिया वीणा से कहा, बालोद जिले के ग्राम जमरूवा के किसान परिवार की वीणा साहू ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनकर समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। 'बड़ा अच्छा लगा जानकर कि आप लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बन गई हैं। आपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है, छत्तीसगढ़ का सिर ऊंचा किया है। आपको बहुत-बहुत बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं और कहा, छत्तीसगढ़ की इस बेटी पर गर्व है।आज फोन पर बिटिया वीणा से बात कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उत्साहवर्धन किया। कहा, बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं, छत्तीसगढ़ की शान हैं।वीणा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है,बिटिया को पुनः बधाई'।
बालोद जिले के एक छोटे से गांव के किसान परिवार की बेटी वीणा साहू को लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने दूरभाष पर उनसे बात कर बधाई दी।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 2, 2025
मुख्यमंत्री जी ने बिटिया वीणा से कहा "बड़ा अच्छा लगा जानकर कि आप लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बन गई हैं। आपने… pic.twitter.com/fynEZqKlqq