होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal Lucknow Vande Bharat: खुशखबरी ! MP से UP के लिए चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, इस माह से संचालन होगा शुरू , ऐसा रहेगा शेड्यूल

Bhopal Lucknow Vande Bharat: खुशखबरी ! MP से UP के लिए चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, इस माह से संचालन होगा शुरू , ऐसा रहेगा शेड्यूल

भोपाल : रेलवे ने यात्रियों को एक बार फिर बड़ी सौगात देते हुए भोपाल से लखनऊ के लिए सीधी वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन अधिनिक सुविधा से लेस है। जिसका संचालन मई - जून माह से शुरू हो जायेगा। जिससे न सिर्फ यात्रियों को जबर्दस्त भीड़ से निजात मिलेगी बल्कि समय भी बचेगा। भोपाल लखनऊ के लिए अभी तक करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेनें हैं, लेकिन यह पहली सीधी ट्रेन होगी। जिसका स्टापेज कम होंगे और स्पीड ज्यादा होगी। 

8 कोच की चेयर कार

बता दें कि लखनऊ भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की चेयर कार होगी। जिसमें कुल 564 सीट्स होंगे साथ ही आसपास ज्यादा जगह होगी। वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्री कम समय में अपना सफर तय कर सकेंगे। हालांकि सामान्य ट्रेनों की तुलना में वंदेभारत का किराया ढाई गुना से ज्यादा होगा। 

यात्रियों का सफर होगा आसान 

बताते चले की अभी सप्ताह में एक दिन भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस उपलब्ध है जबकि भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है. संत हिरदाराम नगर से जानेवाली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी सप्ताह में केवल 2 दिन चलती है. कुछ अन्य ट्रेनें भी हैं जिनसे घूमकर जाना पड़ता है। वही इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों का सफर आसान पूर्वक होगा। 

सप्ताह में 6 दिन होगा ट्रेन का संचालन 

भोपाल से लखनऊ के बीच प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह सीटिंग श्रेणी की ट्रेन होगी जिसका शेड्यूल लखनऊ रेल मंडल तय करेगा। वंदेभारत का रैक लखनऊ रेल मंडल को जल्द मिलने की संभावना है।

शेड्यूल मई माह में होगा जारी

रेल अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित वंदेभारत एक्सप्रेस लखनऊ से सुबह चलेगी और भोपाल से शाम को वापस लखनऊ रवाना हो जाएगी। इसका फाइनल शेड्यूल मई माह के अंतिम दिनों में जारी हो सकता है। लखनऊ भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस यूपी के लखनऊ मंडल की ट्रेन होगी जोकि करीब 600 किमी के सफर में कई बड़े शहरों को जोड़ेगी।


संबंधित समाचार