रायपुर: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नगरीय निकाय चुनाव इस बार ईवीएम से कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। राजपत्र में ईवीएम से मतदान के संशोधित प्रावधान शामिल किए गए हैं। पिछली बार के निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए गए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वहीं पंचायत चुनाव अभी भी बैलेट पेपर से होंगे।
अलग-अलग तारीखों पर होंगे मतदान :
सरकार द्वारा अधिसूचना में ईवीएम से मतदान कराने की प्रक्रिया को गाइडलाइंस के साथ शामिल किया गया है। इसके अलावा नगर निगम महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, और नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की अधिसूचना भी जारी की गई है। चुनाव की घोषणा पंचायत और नगरीय निकाय दोनों के लिए एक साथ की जाएगी, लेकिन मतदान अलग-अलग तारीखों पर होंगे।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने पहले कहा था कि निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
2018 में बैलेट पेपर से कराए गए थे निकाय चुनाव:
आपको बता दें कि पिछली बार यानि 2018 में कांग्रेस सरकार के दौरान निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए गए थे। साथ ही, मेयर के चुनाव को अप्रत्यक्ष प्रणाली के तहत कराया गया था। लेकिन अब भाजपा सरकार ने इन फैसलों को पलटते हुए ईवीएम से मतदान और मेयर का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराने का निर्णय लिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग 18 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद प्रदेश में कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। माना जा रहा है कि फरवरी के अंत तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।