फरसगांव। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव से पहले सियासी बवाल शुरू हो गया है. दरअसल इस बीच एक निर्दलीय पार्षद और भाजपा पार्षदों ने फरसगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल खोला है. इस मामले में पार्षद मूलचंद पांडेव यहां के अन्य पार्षदों ने उन पर आरोप लगा है कि, इस संदर्भ में कुछ दिन पहले उन्होंने निविदा बुलाई गई थी.
टेंडर प्रक्रिया का किया विरोध :
इस बीच परिषद और पीआईसी की बैठक में निविदा प्रक्रिया के लिए ना ही कोई अनुमोदन के टेंडर की प्रकिया दी है. ऐसे में आज म सभी पार्षदों ने बैठक में एक साथ टेंडर प्रक्रिया के विरोध प्रदर्शन किया है. इसके अलावा सीएमओ को भी उन्होंने ज्ञापन दिया है. और कहा कि जरूरत पड़ी तो मंत्री और कलेक्टर के पास भी जाएंगे.
read more : CM Sai पहुंचे मैग्नेटो मॉल
निर्दलीय पार्षद ने लगाया आरोप:
इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष पर निर्दलीय पार्षद संगीता पुजारी ने आरोपी लगाया है कि, बैठक में खास लोगों को बुलाकर उनके साथ बैठक की जाती है, और इसकी जानकारी भी नहीं दी जाती है. जिसके चलते कांग्रेस पार्षदों ने इस मामले में दूरी बना ली है. नगर पंचायत फरसगांव में उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के पद पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. ऐसे में भविष्य में नगरीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं. वहीं भाजपा के खेमें में आपसी तालमेल नहीं होना एक तरह से बीजेपी का अंतर कलह को दर्शाता है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि, निविदा प्रक्रिया को भाजपा के पार्षद निरस्त कराने में सफल होते है के नहीं.