होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Hanuman ji IAS Classes : ऐसी UPSC कोचिंग जहां खुद हनुमान जी लेते है क्लास

Hanuman ji IAS Classes : ऐसी UPSC कोचिंग जहां खुद हनुमान जी लेते है क्लास

Hanuman ji IAS Classes : वायरल होने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबसे बड़ा साधन बन गया है। अगर आप कुछ हटकर करते हैं और सोशल मीडिया पर अपना प्रदर्शन करते है तो आपको रातो रात ख्याती मिल सकती है। ऐसा ही कुछ एक शख्स ने किया है। जिसके बाद से उनकी चर्चा होने लगी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स हनुमान जी का भेष रखकर कोचिंग क्लास में पढ़ाता दिखाई दे रहा है।

कोचिंग वाले हनुमान जी!

दरसअल, एक गुरूजी ने अपने आप को और कोचिंग को फेमस करने के लिए हनुमान जी का गेटअप बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। कोचिंग वाले हुनमान जी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में गुरूजी हनुमान जी की वेषभूषा में कोचिंग में क्लास लेते नजर आ रहे है।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि हनुमान जी बने गुरूजी आइएएस की कोचिंग पढ़ा रहे है। हनुमान जी बने इन गुरूजी की ऑनलाइन क्लास सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियों को एक्स यानी ट्वीटर पर @SuryalMiss नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को लेकर यूजन तरह तरह के कमेंट कर रहे है। वीडियो को तेजी से शेयर भी किया जा रहा है। 

यूजरों ने लगाए आरोप

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हनुमान जी की कोचिंग वीडियो को लेकर यूजर कई तरह के आरोप लगा रहे है। एक यूजर ने शिक्षक पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है। तो एक यूजर ने शिक्षक को ढोंगी मास्टर बताया है। एक यूजन ने तो यह तक कह दिया की हनुमान जी आप सभी को UPSC क्लियर करवा देंगे। तो अन्य यूजरों ने इसे शिक्षा व्यवस्था का मजाक बनाना बताया। एक यूजर ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है। 


संबंधित समाचार