रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बड़ी बात कही है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिलासपुर को जल्द मंत्री मिलेगा। विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारे मंत्री बेहतर प्रदर्शन कर रहें है, विस्तारीकरण में कहीं कोई खींचतान नहीं है।
भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार करते हुए तोखन साहू ने कहा कि भूपेश बघेल अपने गिरेबान पर पहले झाँके, आरोप लगाना आसान है।
निकाय चुनाव में देरी के सवाल पर बोले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव समय सीमा में होगा। लोकसभा और विधानसभा के बाद स्थानीय चुनाव में भी जीत का कमल खिलेगा।
झारखंड के बाद दिल्ली के प्रभारी बनाए जाने और साहू समाज की आराध्य देवी भक्तमाता कर्मा के नाम पर डाक टिकिट जारी होने पर आभार जताते हुए कहा साहू समाज की दशकों पुरानी बहुप्रतीक्षित माँग 10 दिन में पूरी हो गई।
केंद्रीय राज्यमंत्री साहू ने देश की पॉलिटिक्स को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा देश में मध्यावधि चुनाव को मुंगेरी लाल के सपने बताया। मोदी के संकल्प पत्र को पूरा करने की बात कही। बिहार में एनडीए गठबंधन अपना कार्यकाल पूरा करेगी। लालू प्रसाद यादव के नाराज होने से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। सीएम नीतीश कुमार हमारे साथ है और आगे भी रहेंगे।