उज्जैन : उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन दूर दर्ज से लोग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी आज परिवार संग महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे और नंदी हॉल में बैठकर बाबा की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान चिराग पासवान पूरी तरह से बाबा की भक्ति में लीन नजर आये। इस साथ ही चिराग ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए खुद को भाग्यशाली बताया।
महाकाल की कृपा से मैं यहां तक पहुंचा हूं
बाबा के दर्शन कर चिराग ने कहा कि आज इस आरती में शामिल होकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. भगवान महाकाल की कृपा से मैं यहां तक पहुंचा हूं. चिराग ने आगे कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक बार भस्म आरती का दिव्य अनुभव जरूर लेना चाहिए। एक समय था जब मुझसे सब कुछ छिन गया था, लेकिन बाबा महाकाल की कृपा से आज मैं यहां खड़ा हूं।
सामान्य श्रद्धालु की तरह चिराग ने पहनी थी धोती
बता दें कि चिराग पासवान के साथ साथ उनकी माता, बहन, जीजा, भांजे-भांजी सहित पूरा परिवार बाबा महाकाल के शरण में पहुंचे थे और पूरी भक्ति भाव से बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। इस दौरान चिराग ने सामान्य श्रद्धालु की तरह धोती और गले में लाल रंग का चोला पहना था। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी गहलोत और आशीष दुबे द्वारा चिराग पासवान का सम्मान किया गया।
जानिए कौन हैं चिराग पासवान
चिराग कुमार पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख नेता हैं। वे बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनके पिता रामविलास पासवान भी बड़े राजनेता थे।