होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Union Budget 2025 LIVE : बजट में आपके लिए क्या?, समझे एक नजर में...

Union Budget 2025 LIVE : बजट में आपके लिए क्या?, समझे एक नजर में...

Union Budget 2025 LIVE : संसद भवन में मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में सबसे पहले बजट भाषण शुरू किया। बजट से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि ये बजट आम आदमी के लिए होगा। बजट से सबसे ज्यादा उम्मेदी मध्यम वर्ग ने लगाई है। आइए आपको बताते है कि मोदी सरकार और उनकी वित्त मंत्री ने बजट में आपको क्या दिया और सरकार के पिटारे से आपको कितना मिला।सरकार ने बजट में सबसे बड़ी घोषणा की है कि 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

बजट एक नजर में..

6 जीवन रक्षक दवाओं की ड्यूटी घटेगी, जिसमें गंभीर बीमारियां शामिल रहेंगी।
मेडिकल उपकरण किए जाएंगे सस्ते
कस्टम से 7 टेरिफ रेट भी हटेंगे
जीन बैंक की भी करेंगे स्थापना
भारतीय लिपियों के संरक्षण के लिए योजना
घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए दवाओं में दी जाएगी छूट
एफवाय 26 के लिए वित्तीय घाटे का लक्ष्य 4.4 फीसदी
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होंगे सस्ते
कई दवाइयों से हटेगी कस्टम ड्यूटी
एलसीडी-एलईडीटीवी होगी सस्ती
मोबाइन फोन बैट्री होगी सस्ती 
मोबाइल फोन होंगे सस्ते
इलेक्ट्रीक वाहन होंगे सस्ते
20 हजार करोड़ का परमाणु ऊर्जा मिशन
राज्यों के साथ मिलकर बनाएंगे टूरिज्म पॉइंट 
मेडिकल टूरिज्म पर सरकार का जोर
डीपक टैक फंड पर भी विचार
भारत में मेडिकल टूरिज्म से लिए आसान विजा
विजा नियमों को करेंगे आसान 
आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ेंगी
बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थल होंगे विकसित
नया आयकर विधेयक लाने की योजना 
100 फीसदी FDI का ऐलान 
देशभर में खोले जाएंगे 200 नए डे केयर कैंसर सेंटर
वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट बढ़ाई
टीसीएस 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे
विदेश से आने वाले पैसों पर टैक्स छूट बढ़ी
2-4 साल पुराना बकाया टैक्स भी चुकाने की मिली सुविधा।

बजट 2025, पॉइंट-टू-पाइंट

किसानों के लिए धनधान्य योजना
कपास प्रोडक्शन मिशन का ऐलान
22 लाख लोगों को रोजगार का ऐलान
वैश्विक खिलौना केन्द्र बनाए जाएंगे
जलवायु परिवर्तन पर सरकार गंभीर
स्टार्टअप के लिए 20 करोड़ तक दिया जाएगा कर्जा 
छोटे कारोबारियों को 5 करोड़ तक का दिया जाएगा कर्ज
एआई एज्युकेशन पर 5 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार
5 आईआईटी में शिक्षा और होगी बेहतर
ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी करेंगे बेहतर
आईआईटी पटना को वित्त पोषित करेंगे।
किताबों का भी होगा डिजीटलीकरण
मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें 5 साल में बढ़ाएंगे।
शहरी गरीबों की आय बढ़ाने पर फोकस
23 आईआईटी में छात्रों की संख्या होगी दुगनी
पॉवर सेक्टर और माइनिंग पर जोर
परमाणु ऊर्जा के लिए 20 हजार करोड़
88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ेंगे
10 साल में 120 एयरपोर्ट करेंगे तैयार
पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी
ई-श्रम पोर्टल का गठन करेंगे।
तीन एआई एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे
सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना
बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का प्रस्ताव
दलहन किसानों को मदद का ऐलान
भारतीय भाषाओं की किताबों को देंगे बढ़ावा
इन्फ्रा डवलपमेंट के लिए 1.5 करोड़ का कर्ज
अर्बन चैलेंज के फंड के लिए 1 लाख करोड़
रीजनल कनेक्टीविटी पर जोर
नई उड़ान योजना से जुड़ेंगे 100 नए शहर
वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद
राज्य खनन सूचकांक बनाएंगे
1 लाख घर अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करेंगे।


संबंधित समाचार