भोपाल : मध्य प्रदेश में SC, ST और OBC वर्ग के छात्रों को पिछले 4 साल से स्कॉलरशिप नहीं मिल रही। जिसके चलते बीते दिनों छात्रों ने राजधानी की सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौपा। तो वही छात्रों के साथ हो रही न इंसाफी को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशना साधते हुए स्कॉलरशिप नहीं दिए जाने की वजह पूछी ?
नेता प्रतिपक्ष ने स्कॉलरशिप नहीं देने की पूछी वजह
बता दें कि SC ST और OBC वर्ग के नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टूडेंट्स को चार साल से स्कॉलरशिप नहीं मिली! ऐसी स्थिति में कई स्टूडेंट्स बीच में पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गए! CM और नर्सिंग_काउंसिल को ज्ञापन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की गई!जब ये स्टूडेंट्स परेशान हो गए, तो उन्होंने धरना दिया, पर क्या फिर भी उनकी बात सुनी जाएगी?
छात्रों की आर्थिक समस्या का जल्दी निराकरण हो
उमंग ने आगे लिख कि CM यादव को इन छात्रों की आर्थिक समस्या का जल्दी निराकरण करना चाहिए। क्या आरक्षित वर्गों के स्टूडेंट्स के साथ MP सरकार का यह व्यवहार अनुचित है?