होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: भाजपा के पूर्व विधायक के घर पड़ी रेड पर उमंग सिंघार ने कसा तंज, कहा - BJP ने राजनीति को कमाई का कारोबार बना दिया

BHOPAL NEWS: भाजपा के पूर्व विधायक के घर पड़ी रेड पर उमंग सिंघार ने कसा तंज, कहा - BJP ने राजनीति को कमाई का कारोबार बना दिया

भोपाल : मध्य प्रदेश में कितने धन कुबेर है, इसका पता लगाने के लिए आयकर विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आईटी की टीम ने आज भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर पर छापा मारा। जहां उन्हें 150 करोड़ रुपयों की टैक्स चोरी के साथ साथ 14 किलो सोना और 3 करोड़ रूपए मिले। इतना ही नहीं पूर्व विधायक के घर पर तीन मगरमच्छ भी पाले हुए भी मिले। जिस पर तंज कस्ते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश कर्ज़ में डूबता जा रहा है, जबकि इनके नेता दिन-ब-दिन अमीर होते जा रहे हैं। बीजेपी ने राजनीति को कमाई का कारोबार बना दिया। 

150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई 

इसके साथ ही उमंग सिंघार ने आगे कहा कि सागर के पूर्व #BJP विधायक और पार्षद के यहां #IT और अन्य जांच एजेंसियों को 14 किलो सोना और 3.80 करोड़ कैश मिला ! हरवंश सिंह, राजेश केशरवानी और एक व्यापारी के यहां से ₹150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई ! तीन दिन की छापेमारी के दौरान कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली। न खाऊंगा न खाने दूंगा का दावा करने वाले विश्वगुरु की पार्टी में ये क्या हो रहा है ??/

प्रदेश कर्ज़ में डूबता जा रहा है, नेता आमिर होते जा रहे है 

उमंग ने आगे कहा कि #BJP में ऐसे धनकुबेरों की कमी नहीं है। जो धनकुबेर होता नहीं है, तो पार्टी में आकर हो जाता है। #BJP ने राजनीति को कमाई का कारोबार बना लिया और जनता को जमकर लूट रहे हैं! भाजपा सरकार में प्रदेश कर्ज़ में डूबता जा रहा है, जबकि इनके नेता दिन-ब-दिन अमीर होते जा रहे हैं।प्रदेश के मुखिया को इसका जवाब देना चाहिए।


संबंधित समाचार