होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : उमंग सिंघार ने अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल, कहा - सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें..

MP NEWS : उमंग सिंघार ने अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल, कहा - सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें..

भोपल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए है। उमंग सिंघार ने इस योजना को साफ तौर पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए सरकार पर निशना साधा है। उमंग ने कहा कि अग्निवीर योजना लागू होने के बाद ग्वालियर-चंबल जैसे वीरभूमि इलाकों में युवाओं का सेना से विश्वास उठता जा रहा है। क्या चार साल की अस्थायी नौकरी देकर देशभक्ति को नौकरी में तौला जा सकता है?  

युवाओं को 4 साल बाद बेरोजगार होने का डर

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि पहले जब अग्निवीर योजना शुरू की गई थी तब हजारों युवा मैदान में तैयारी करते थे, अब संख्या 80% तक घट गई है। भर्ती के आंकड़े बता रहे हैं कि सेना में जाने का उत्साह 68% कम हो चुका है। युवाओं को डर है कि चार साल बाद वे फिर बेरोजगार हो जाएंगे। इसलिए चयन के बावजूद ज्वाइनिंग नहीं दे रहे। शादी-ब्याह जैसे फैसले भी अब ठहरने लगे हैं।

देशभक्ति को क्या नौकरी में तौला जा सकता है?

नेता प्रतिपक्ष ने योजना को लेकर बीजेपी से सवाल किया है कि क्या यही है आपका “युवा सशक्तिकरण”? क्या चार साल की अस्थायी नौकरी देकर देशभक्ति को नौकरी में तौला जा सकता है?  अग्निवीर के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ सरकार जो खिलवाड़ कर रही है। उसे बंद करे। चार साल के बाद भविष्य क्या होगा ये सोचकर युवाओं का सेना से विश्वास उठता जा रहा है। 
 


संबंधित समाचार