होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: उमंग सिंघार ने अपने बर्थडे पर छात्रा को स्कूटी की भेट, एक कार्यक्रम में की थी गाड़ी की मांग, बताई थी पीड़ा

BHOPAL NEWS: उमंग सिंघार ने अपने बर्थडे पर छात्रा को स्कूटी की भेट, एक कार्यक्रम में की थी गाड़ी की मांग, बताई थी पीड़ा

भोपाल : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार आज अपना जन्मदिन माना रहे है। इसी खुशी में सिंघार ने खरगोन जिले की झापडी की छात्रा सलोनी भालेकर को नई गाड़ी गिफ्ट की। जिस पर छात्रा ने उमंग सिंघार को बैठकर सैर भी करवाई। गाड़ी मिलने से जहां छात्रा में खुशी की लहर है, तो वही लोग नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक दल की नई पहल की खूब सराहना कर रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

सलोनी भालेकर को उमंग सिंघार ने गाड़ी की गिफ्ट 

दरअसल, सलोनी भालेकर एक मेधावी छात्रा है। जिन्होंने 12वीं कक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। बावजूद इसके उन्हें स्कूटी/लैपटॉप योजना का लाभ नहीं मिला। जिसकी पीड़ा उन्होंने खरगोन में एक कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से की थी। जिसके बाद सिंघार ने अपने जन्मदिन पर गंधवानी बुलाकर छात्रा को स्कूटी भेट की। इस दौरान उमंग सिंघार के साथ उपनेता हेमंत कटारे, विधायक सचिन यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। 

सितंबर 2024 में की थी स्कूटी भेट 

बता दें कि इसके पहले सितंबर 2024 को भी बालिका तान्या को नेता प्रतिपक्ष ने स्कूटी भेट की थी। स्कूटी पाकर तानिया खुशी से झूम उठी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को धन्यवाद भी दिया। छात्रा को स्कूटी भेट करने के बाद सिंघार ने कहा प्रदेश की हर बेटी ऐसे ही पढ़े और खूब आगे बढ़ें।


संबंधित समाचार