उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। जिसका भूमि पूजन सीएम मोहन द्वारा कल किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। इतना ही नहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने आम जनता को पीले चावल देकर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। बता दें कि प्रदेश की पहली मेडिसिटी सीएम के गृह नगर उज्जैन में बनने जा रही है। जो की आगामी 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगी।
150 विद्यार्थियों को मिलेगा मेडिकल की पढ़ाई करना का मौका
बता दें कि यह मेडिकल कॉलेज 592 करोड़ रूपए की लगत से बनकर तैयार किया जा रहा है। यह कॉलेज कुल 8 मंजिला होगा। चिकित्सा सेवाओं को लेकर कॉलेज में 550 बेड का एक अस्पताल भी बनाया जाएगा जो कि 9 मंजिला होगा। इसके सामने कैंसर यूनिट की भूमि पर करीब 14 मंजिला अलग- अलग ब्लॉक में नर्सिंग स्टाफ, बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल होंगे। इतना ही नहीं इस कॉलेज में 150 विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई करना का मौका मिलेगा।
सरकारी स्तर पर 17 मेडिकल कॉलेज हो रहे संचालित
इसके साथ ही इस मेडिसिटी में 70 बेड का विशेष ICU एवं CCU यूनिट बनाया जा रहा है। इसमें 11 माडयूलर ऑपरेशन थिएटर रहेंगे, एडवांस टेक्नोलॉजी मेडिकल सुविधा, इसमें टेली मेडिसिन सुविधा से अंतरराष्ट्रीय डॉक्टरों की सुविधा भी मिल सकेगी। वर्तमान में राज्य में सरकारी स्तर पर 17 मेडिकल कॉलेज हैं और राज्य में जल्द ही आठ और कॉलेज बनाए जाएंगे। 2004-05 में यहां केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे. अब 2024 में सरकारी स्तर पर 17 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। जल्द ही प्रदेश में आठ और कॉलेज बनाए जाएंगे। जिसके प्रोजेक्ट पर फिलहाल काम किया जा रहा।