होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: उज्जैन पुलिस की अनोखी पहल, बिछड़ो को अपनों से मिलाने का उठाया जिम्मा, रहने खाने तक की जाएगी व्यवस्था

MP NEWS: उज्जैन पुलिस की अनोखी पहल, बिछड़ो को अपनों से मिलाने का उठाया जिम्मा, रहने खाने तक की जाएगी व्यवस्था

उज्जैन :उज्जैन का महाकाल मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। यहां आए दिन बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते है। ऐसे में कई  बार भीड़ ज्यादा होने की वजह से श्रद्धालु अपने परिवार से बिछड़ जाते है और अपने परिवार से अलग हो जाते है। ऐसे कई मामले उज्जैन पुलिस के सामने आ चुके है। जिसको देखते हुए उज्जैन पुलिस ने बिछड़ो को अपनों से मिलाने का जिम्मा उठाया। इस नेक काम में वी केयर फाउंडेशन भी उनका साथ देगी। 

भीड़ में बिछड़ जाते हैं श्रद्धालु

बता दें कि महाकाल मंदिर और आस-पास के क्षेत्र में कई बार श्रद्धालु भीड़ में एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इसमें बुजुर्ग और ग्रामीण होते हैं, जो सही तरीके से अपने घर का पता और परिजनों का मोबाइल नंबर तक नहीं बता पाते। ऐसे में इनकी देखभाल कर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उज्जैन पुलिस ने उठाई है।

खाने, रहने व कपड़े की व्यवस्था की जाएगी

इसके साथ ही स्वजन से बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं को वापस मिलवाने से लेकर उनके खाने, रहने व कपड़े की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही घर पहुंचने के बाद भी पुलिस द्वारा बुज़ुर्गो की जानकारी ली जाएगी। बता दें कि महाकाल थाने में पदस्थ एएसआई चंद्रभान अब तक दर्जनों श्रद्धालुओं को उनके स्वजन से मिलवा चुके हैं।


संबंधित समाचार