UGC NET 2024: यूजीसी नेट दिसंबर सेशन 2024 की आखिरी परीक्षा कल यानि की 27 जनवरी को होने जा रही है। यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी। जिसको लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। यह परीक्षा पत्रकारिता सहित अन्य विषयों में होगी। पहले यह परीक्षा 15 जनवरी को होने वाली थी। लेकिन त्योहार के चलते पेपर को रद्द कर दिया गया था। जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा शेड्यूल किया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगे एग्जाम
27 जनवरी को होने वाली परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था। 3 से 16 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित परीक्षाओं के लिए UGC NET 2024 एडमिट कार्ड 28 दिसंबर, 2024 से जारी किए गए थे।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदवार 011-4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। इसके साथ ही कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।