दमोह : मध्य प्रदेश में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक निजी कार्य से कही जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार मालवाहक ने बाइक सावर युवकों को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। वही हादसे के बाद से आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। यह हादसा दमोह के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के लुहर्रा में हुआ।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने बाइक सावर युवकों को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोग घायलों को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इधर, पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान प्रदीप अठया (28) और मलखान सिंह राजपूत (22) वर्ष के रूप में की है।