Bhopal Tombs : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 के नजदीक स्थित सरकारी आवास 1250 क्वार्टर परिसर में दो मजारें मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। हिंदूवादी संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर हंगामा शुरु कर दिया। मजारों को हटाने को लेकर टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा से शिकायत की गई, जिसके बाद मौके पर पटवारी को भेजकर जांच कराई है।
एसडीएम ने मांगी जानकारी
हालांकि आसपास के रहवासी इन मजारों को पुराना होना बता रहे हैं। इधर क्षेत्र कोलार का होने की वजह से शिकायत एसडीएम कोलार रविशंकर राय को भेजी गई है। एसडीएम का कहना है कि यह मकान संपदा संचालनालय के हैं। खाली आवास को खाली कराने के समय मौके पर मजार थीं या नहीं, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। उन्होंने संपदा और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है। जिसके बाद ही तय हो पाएगा कि यह मजारें कब की हैं।
संस्कृति बचाओ मंच का आरोप
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि 1250 इलाके में आवास-28, 38 और 85, 96 के आसपास दो मजारों का निर्माण अवैध रूप से किया गया है। यदि मजारों को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।