होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Pithampur Union Carbide : कचरे पर सियासत, ग्वालियर-मंडला में बनेंगे दो प्लांट

Pithampur Union Carbide : कचरे पर सियासत, ग्वालियर-मंडला में बनेंगे दो प्लांट

Pithampur Union Carbide : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का 358 मीट्रिक टन कचरा सब कुछ साफ हो जाने के बाद ही निष्पादित किया जाएगा। सरकार ने रामकी प्लांट को स्पष्ट रूप से कहा है कि स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद ही यूका के कचरे काे जलाने की प्रक्रिया शुरू करें। राज्य सरकार हाईकोर्ट से भी निष्पादन की समयसीमा बढ़ाने काे कहेगी। 

पीथमपुर में ही जलेगा कचरा

मुख्य सचिव अनुराग जैन से शनिवार को साफ किया कि कचरे का निष्पादन कोर्ट के निर्देश पर वैज्ञानिक प्रकि्रया के तहत ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर है, एक-एक व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता है। जिस तरह की भ्रांति लोगों को फैली है, वह दूर होना चाहिए। जैन ने कहा कि हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यूका के 10 टन कचरे के निष्पादन का ट्रायल रन 2015 में किया गया था। केंद्रीय व मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की देख-रेख में कचरा जलाया गया। इसकी विश्लेषण रिपोर्ट में पैरामीटर सामान्य पाए गए। इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की गई। इसके बाद ही कोर्ट ने कचरे के निष्पादन की अनुमति समय-सीमा में प्रदान की थी। 

ग्वालियर-मंडला में बनेंगे दो प्लांट

एमपी में उद्योगों से निकलने वाला खतरनाक अपशिष्ट या हैजार्डस वेस्ट लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका निस्तारण करने वाला प्लांट केवल एक ही है। जो केवल पीथमपुर में स्थित रामकी प्लांट है। यहीं पर भोपाल की यूनियन कार्बाइड का कचरा भी निपटान के लिए भेजा गया है। प्रदेश में जल्द ऐसे दो और प्लांट शुरू हो जाएंगे। यह प्लांट मंडला के मनेरी में और ग्वालियर के मोहना में लगाए जा रहे हैं। इसके लिए केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने पर्यावरणीय अनुमति दे दी है। हालांकि इन्हें शुरू होने में अभी लगभग दो साल का समय लगने की संभावना है। 


संबंधित समाचार