अलीराजपुर :मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां आज सुबह दो गाड़ियों में टक्कर होने के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा उमराली चौकी क्षेत्र में सुबह करीब 8 बजे हुआ। वही पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
क्रेटा कार के भी परखच्चे उड़े
जानकारी के अनुसार सभी लोग धार जिले के आली गाँव के निवासी है जो की उमराली में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान कार में सवार कुछ लोग रास्ते में पानी पीने के लिए रुके तब ही सामने आ रही क्रेटा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसके वजह से हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप इस घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
पानी पाने के लिए रुके थे लोग
बता दें कि एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि ईको कार पलटकर खेत में जा गिरी। तो वही क्रेटा कार के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम 50 वर्षीय प्रताप नानला और 40 वर्षीय निर्मला अजय थे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शिव तोमर मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को आलीराजपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। मृतक और घायल सभी धार जिले की कुक्षी तहसील के रहने वाले हैं।