दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव शुरू: हज़ारों की संख्या में पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स हुए शामिल...  

दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेव शुरू: हज़ारों की संख्या में पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स हुए शामिल...  

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय पोल्ट्री कॉन्क्लेवशुरू हो गया है। इस कॉन्क्लेव में IB ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली भी मौजूद हैं। आईबी ग्रुप विकसित भारत की तर्ज पर राजनांदगांव के तत्वावधान में विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित पोल्ट्री के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा है। बतादें इसे इसे देश का सबसे बड़ा पोल्ट्री कॉन्क्लेव माना जा रहा है। देशभर के अलग- अलग राज्यों से ये कॉन्क्लेव में पोल्ट्री फार्मर्स और ट्रेडर्स हज़ारों की संख्या में शामिल हैं।  

दो दिनों का सेमिनार का आयोजन  :

अब तक पोल्ट्री का हब  दक्षिण को ही माना जाता है, लेकिन अब यह बदलने वाला है। क्योंकि प्रोटीन और पोल्ट्री का हब हम छत्तीसगढ़ को बनाने वाले हैं। जिसके लिए काम चल रहा है। और इसी कड़ी में हम राजधानी रायपुर में दो दिनों का सेमिनार कर रहे हैं। जिसमें लगभग 6 हजार किसान आएंगे, जिन्हें  नई तकनीक के बारे में बताएंगे। ये बाते  आईएनएच और हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी से आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने कही है। 

किसानों को दी जाएगी तकनीकी जानकारी :

इस सन्दर्भ में आईबी ग्रुप के एमडी ने कहा कि जहां से चले थे, जहां पहुंचे हैं लोगों को चौकाते हैं या खुद भी चौक जाते हैं, हमने न सिर्फ आईबी ग्रुप को बढ़ाया एक सोच थी गांव में रहकर गांव का विकास करना चाहिए। गांव में रहकर छोटे किसानों को आगे लाने का काम किया है, बल्कि देश के किसानों को भी अपने साथ जोड़ा है। हमारे साथ आज 15 हजार किसान हैं। ये सेमीनार इनके लिए ही किया जा रहा है। जिन किसानों ने अच्छा किया है, उनको बुलाया जा रहा है। रायपुर में होने वाले सेमीनार में छह हजार किसानों को बुलाया जा रहा है। जो नई तकनीक आ रही है, उसके बारे में भी किसानों को बताना है।

पूरे देश में व्यवसाय का विस्तार :

पोल्ट्री में तरक्की का फार्मूला किस तरह से पकड़ा आपने? लगन और मेहनत है, हमारे साथ जो किसान जुड़े सबको आगे बढ़ाने का काम किया है। हमने अपने साथ जुड़े सभी का विकास किया है। यह बात तय है कि आप अपने कर्मचारियों अपने साथ जुड़े लोगों का ध्यान रखेंगे और उनको खुश रखेंगे तो आपकी तरक्की अपने आप होगी। यही हमारे साथ हुआ है। 


संबंधित समाचार