होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

गुजरात अधिवेधन में खड़गे के बयान पर भिड़े टीएस सिंह देव और दीपक बैज

गुजरात अधिवेधन में खड़गे के बयान पर भिड़े टीएस सिंह देव और दीपक बैज

रायपुर। गुजरात में कांग्रेस का अधिवेशन संपन्न हो गया है, जहां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के काम नहीं करने वालों को हटाने वाले बयान पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बेबाक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो काम नहीं करते, वो खुद से कभी जगह नहीं छोड़ेंगे. इसके साथ ही सिंहदेव ने पार्टी में परफॉर्मेंस बेस्ड एसेसमेंट सिस्टम होने की बात कही. 

उम्र नहीं, प्रदर्शन हो आधार: 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए. इसी के आधार पर खुलेआम कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं 72 साल का हूं, मुझमें अभी भी ऊर्जा है. नए लोग किसी भी उम्र के हों, परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए. कोई युवा है, और परफॉर्म नहीं कर पा रहा तो क्या मतलब.

दीपक बैज की प्रतिक्रिया:

टीएस सिंहदेव के इस बयान पर दीपक बैज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में सभी उम्र के लोग काम कर रहे हैं, उदयपुर अधिवेशन में निर्णय लिया गया युवाओं को अवसर मिलेगा. छत्तीसगढ़ में भी युवाओं को आने वाले समय में अवसर मिलेगा.

कार्यक्षमता और ज़मीनी प्रदर्शन को प्राथमिकता के संकेत:

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान और टीएस सिंहदेव की प्रतिक्रिया से यह संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस नेतृत्व अब कार्यक्षमता और ज़मीनी प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के मूड में है. पार्टी के भीतर जवाबदेही तय करने की यह पहल आने वाले दिनों में बड़े बदलावों की भूमिका निभा सकती है.


संबंधित समाचार