
बैतूल : मध्यप्रदेश से सड़क दुर्घटना, जुर्म और हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में एक्सीडेंट का ताजा मामला बैतूल से सामने आया है। जहां सड़क हादसे का शिकार होने के चलते आरक्षक करण सिंह ठाकुर की मौत हो गई। आरक्षक देर रात वारंट तामील कर लौट रहा था, इस दौरान हाइवे पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से आरक्षक करण सिंह ठाकुर की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियो ने श्रद्धांजलि दी
मृतक आरक्षक करण सिंह ठाकुर भौरा चौकी में पदस्थ था। आरक्षक की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इधर, आरक्षक की मौत पर शाहपुर थाने में एडिशनल एसपी कमला जोशी सहित पुलिस अधिकारियो ने श्रद्धांजलि दी। आरक्षक करण सिंह ठाकुर नर्मदापुरम जिले का मूल निवासी था। जो की बीते दिन वारंट तामील कर शाहपुर लौट रहा था।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
दूसरी घटना दतिया की है। जहां एक युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। युवक ने आत्महत्या क्यों की अभी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के फिल्टर के पास की है। इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान कटोला निवासी आशु कुशवाहा के रूप में की है।
शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे की घटना
यह पूरी घटना शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू पानी फिल्टर के पास स्थित घर की है। जहां 20 साल के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते खुद को कमरे में बंद कर गोली मार ली। हालांकि गोली की आवाज सुनकर पडोसी मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के वक़्त परिजन नहीं थे घर पर मौजूद
बताया जा रहा है कि आशु कुशवाहा न्यू पानी फिल्टर के पास किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। घटना के वक़्त मृतक के परिजन घर पर नहीं थे। घटना की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि आशु ने खुद को पेट में गोली मारी थी । जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो आशु अधमरे हालत में पड़ा था। जिसे पडोसी तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वही मामले में हर पहलू से जांच की जाएगी।