इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे का शिकार होने के चलते यातायात पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। यातायात पुलिस आरक्षक अपनी बाइक में सवार होकर कही जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही है डंपर ने आरक्षक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से हादसे में आरक्षक की मौके पर मौत हो गई। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में आगे की जांच शुरू की।
ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे आरक्षक
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक अजय शर्मा मॉर्निंग शिफ्ट की ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार डंपर ने आरक्षक को टक्कर मार दी। जिसके चलते आरक्षक अजय शर्मा करीब 25 फीट घसीटा गए। जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई। वही एक्सीडेंट के बाद आरोपी चालक मौके से फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि आरक्षक अजय शर्मा स्कीम 136 के पास तैनात थे।