होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नगर पंचयात बिश्रामपुर स्थित हाट-बाजार के जर्जर होने से व्यापारियों को हो रही समस्या, व्यपारियों ने की जल्द रिपेयर करने की मांग, कभी भी हो सकता है हादसा

नगर पंचयात बिश्रामपुर स्थित हाट-बाजार के जर्जर होने से व्यापारियों को हो रही समस्या, व्यपारियों ने की जल्द रिपेयर करने की मांग, कभी भी हो सकता है हादसा

रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर।
सूरजपुर जिले के नगर पंचयात बिश्रामपुर स्थित हाट-बाजार जो नगर पंचायत के अधिन है जहां रोजाना ज छोटे सब्जी व्यापारी अपनी दुकान लगाते है पर अब हॉट बाजार बहुत जर्जर हो गया है जिससे वह पर दुकान लगाने वालों को डर बना रहता है की कोई घटना दुर्घटना ना हो जाए अ कि न जर्जर छत के नीचे अपनी दुकान लगाने को मजबूर है।

नरेंद्र जैन, संरक्षक हाट-बाजार बिश्रामपुर

सब्जी व्यापारी
 

प्लास्टर गिरने से कई सब्जी विक्रेता हो रहे चोटिल

नगरपंचायत बिश्रामपुर के द्वारा 31अक्टुबर 2009 को हाट-बाजार का लोकार्पण किया गया था, जो आज नगर पंचायत की लापरवाही से व रखरखाव के आभाव में बद से बद्तर हों चुका है। छतों से बारिश के दिनों में पानी रिसने से छतें जर्जर हो चुकी है वही छतों के प्लास्टर गिरने से कई सब्जी विक्रेता चोटिल भी हो चुकें हैं, जहां हाट-बाजार के मरम्मत की मांग को नजर अंदाज किये जाने से कभी भी हादसा हो सकता है। छोटे छोटे सब्जी और फल विक्रेताओं के परिवार के जीविकोपार्जन के लिए सर्वसुविधायुक्त चबुतरा मुहैया कराने के लिए पन्द्रह साल पहले नगर पंचायत के द्वारा बस स्टैंड के पास लाखों रुपए खर्च कर हाट-बाजार का निर्माण किया गया था जिसमें 70 से 80 छोटे व्यापारी अपना कारोबार संचालित कर अपने परिवार का जीवनयापन कर रहे हैं, जो आज नगर पंचायत की लापरवाही से बुनीयादी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं, जहां न इन व्यापारियों को पानी की सुविधा है और नहीं शौचालय की कोई व्यवस्था है, वही बिजली की जरूरत को भी ये लोग अपने स्तर पर जुगाड कर काम चला रहे हैं। जिसकी शिकायत इन लोगों के कई बार कर चुके है पर आज तक इस ओर नगर पंचायत का ध्यान नही गया है ऐसा लगता है  अधिकारी कोई दुर्घटना के इन्तिज़ार में बैठे है। एसडीम का कहना की पूरी जनकरी लेने के बाद कहा नगर पंचयात इस पर जल्द रिपेयरिंग का कार्य करेगी

जगन्नाथ वर्मा, एसडीएम सूरजपुर


संबंधित समाचार