होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

लाड़ली बहना योजना : आज लाड़ली बहना, किसानों से लेकर सीनियर सिटीजन की बल्ले-बल्ले

लाड़ली बहना योजना : आज लाड़ली बहना, किसानों से लेकर सीनियर सिटीजन की बल्ले-बल्ले

भोपाल। मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए चलाई जानें वाली लोकप्रिय योजना लाड़ली बहना की 14वीं किस्त के आलावा कई योजनाओं का लाभ उठा रहे धारकों के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव शाम 4:30 बजे टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा के छिपरी गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनो के खतों में योजना की राशि डालेंगे। इसके आलावा सीएम किसान कल्याण योजना की राशि, पीएम उज्जवला अनुदान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि लोगों के खतों में डालेंगे। 

बीते दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि इस बार योजना की राशि सभी लाभार्थियों के खातों में पांच जुलाई को ट्रांसफर की जाएंगी। इसके साथ ही बड़ा अपडेट यह भी सामने आया है कि सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहना योजना की जुलाई 2024 की राशि और पीएम उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं व गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी में पात्र लाडली बहनों को मार्च 2024 के लिए देय गैस रिफिल अनुदान राशि आज दी जाएगी। 

शाम 4 बजे के बाद  मिलेंगे 1250

आपको बता दें कि प्रदेश में चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1250 रूपए की आर्थिक सहायता उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से दी जाती है। अब तक इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 13 किस्त का लाभ मिल चुका है। वहीं अब 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है जो आज शाम 4:30 बजे को लाभार्थियों को मिल जाएगी। 

योजना के लिए कौन है पात्र ?

* 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है। 

*  महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।

*  परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

*  अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।

* घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।


संबंधित समाचार