रायपुर : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबह से जारी है। पंचायत चुनाव का मतदान 50 विकासखंडों में 30 हजार 990 पंच, 3802 सरपंच,1122 जनपद सदस्य, 145 जिला पंचायत सदस्य के लिए हो रहा है। इस चुनाव के लिए 11 हजार 430 मतदान केंद्र 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीसरे चरण का मतदान बालोद, धमतरी, सुकमा, जगदलपुर और सूरजपुर, के साथ ही बेमेतरा व फरसगांव सहित कई जिलों में हो रहा है। इसमें से बालोद जिले के गुरुर गुंडरदेही में 44 जनपद सदस्य,183 सरपंच,1230 पंच,07 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान जारी है। मतदान के लिए 550 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जहां 2 लाख 78 हजार 188 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं धमतरी 25 जनपद सदस्य,92 सरपंच, 549 पंच,03 जिपं सदस्य के लिए मतदान जारी है। फरसगांव 04 जिपं सदस्य,34 जनपद सदस्य,108 सरपंच,709 पंच के लिए मतदान मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है।
मतदान केंद्र में दिखा उत्साह :
सूरजपुर में तीसरे चरण के त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रतापपुर,ओड़गी ब्लॉक के 175 ग्राम पंचायतों में मतदान के लिए 354 मतदान केंद्र बनाए गए। और 1 लाख 71 हजार 457 मतदाता मतदान करेंगे, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी और बेटा जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके लिए रामसेवक पैकरा गृह ग्राम में अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे हुए हैं। सुकमा के मोरपल्ली के ग्रामीण मतदान कर रहे हैं। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हो रहा है और मतदान के लिए मतदाताओं की लगी लंबी कतार लगी हुई है। बेमेतरा बेरला साजा में मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। यहां पर 50 जनपद सदस्य,304 सरपंच, 2766 पंच,07 जिपं सदस्य के लिए मतदान लगातार जारी है।
भारी संख्या में पहुंचे मतदाता :
जानकारी के मुताबिक जगदलपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीसरे चरण का मतदान 3 ब्लाकों में हो रहा है। यहां पर मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्र में मौजूद हैं। सूरजपुर में भी तीसरे चरण का मतदान प्रतापपुर,ओड़गी ब्लॉक में जारी है। मतदान 175 ग्राम पंचायतों में मतदान 354 मतदान केंद्र बनाए गए 1 लाख 71 हजार 457 मतदाता मतदान करेंगे। तीसरे चरण का मतदान 3 ब्लाकों में हो रहा है और भारी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे हुए हैं।