होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IED ब्लास्ट में तीन जवान घायल: माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी संयुक्त टीम 

IED ब्लास्ट में तीन जवान घायल: माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी संयुक्त टीम 

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में 03 जवान घायल होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक तीनों घायलों को रायपुर रेफर किए जाने की तैयारियां की जा रही है। वहीं अब तक नक्सलियों की कोई खबर नहीं मिली है।

दरअसल, दंतेवाड़ा और बीजापुर इन दो जिलों की सरहद पर नक्सलियों की मौजूदगी थी। जानकारी के मुताबिक इसी सूचना के बाद से इन दो जिलों के बॉर्डर पर पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम सर्चिंग करने गई। जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल बताए जा रहे हैं। वहीं बीजापुर पुलिस जब मौके पर पहुंची।

बता दें कि नए साल में बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से लगातार मुठभेड़ की खबर आ रही है। साय सरकार प्रदेश से लाल आतंक को खत्म करने की पूरी योजना बना चुकी है। जिसका असर अब दिख भी रहा है। माओवादियों के मारे जाने से अन्य नक्सली बौखलाए हुए हैं।


संबंधित समाचार